बागेश्वर धाम के महंत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे वाराणसी, नेपाल हिंसा को लेकर कही बात !
बागेश्वर धाम के महंत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा के घर पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पितृपक्ष के मौके पर.............
वाराणसी से जनमत न्यूज़ :- बागेश्वर धाम के महंत आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्रा के घर पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पितृपक्ष के मौके पर पहले काशी और फिर गया में दर्शन पूजन के लिए वह निकले हुए हैं. काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए तो एक बार फिर से हिंदू राष्ट्र की वकालत के साथ देश की राजनीति समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी.
मीडिया से बातचीत में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना की है. साथ ही 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक प्रस्तावित पदयात्रा के बाबत जानकारी साझा की. साथ काशीवासियों से पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया. बाबा बागेश्वर ने कहा कि आयोजनों व पद यात्राओं से वैचारिक क्रांति होगी. विचारों के परिवर्तन से भारत के हिंदू राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वाराणसी के सतुआ बाबा आश्रम में हर साल की तरह मणिकर्णिका घाट पर रात्रि बिताई है. हमारे पूज्य गुरु जी दादा गुरु का शरीर यहीं पर पूरा हुआ था. मणिकर्णिका घाट से मेरा लगावा 2010 से है. पीएम मोदी लिए कहा कि जिस राष्ट्र का राजा सनातनी होता है. उस राष्ट्र की प्रजा भी सनातनी होती है. उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, बाबा महाकाल का कॉरिडोर या फिर बृज में बनने वाले भव्य कॉरिडोर की प्लानिंग की सराहना की.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि में चमत्कार की बात कभी नहीं करता हूं. यह आस्था का विषय है का चमत्कार का नहीं. हम किसी का भविष्य नहीं बताते हैं, बल्कि भविष्य ठीक बताने की बात करते हैं. मैं अपने गुरु परंपरा का निर्वहन कर रहा हूं. वहीं प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी पर कहा कि गुरु महाराज की बात को अलग रूप में कहा गया. मैं प्रेमानंद महाराज से मिलने भी जाऊंगा. वह अद्भुत संत हैं, किसी के अंदर कोई वैमनस्यता नहीं है.
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली देने के सवाल पर बोले धीरेंद्र शास्त्री किसी भी मां के लिए किसी भी व्यक्ति को निंदनीय शब्द नहीं करना चाहिएबांग्लादेश नेपाल की घटनाओं से सबक भारत को लेना चाहिए भारत में सामाजिक समरसता का संदेश बहुत जरूरी है भारत में हिंदू एकता का कार्य बहुत जरूरी है भारत को घोषित रूप से हिंदू राष्ट्र बनाने का प्राण संकल्प बहुत जरूरी है 7 नवंबर से 16 नवंबर तक इसीलिए यात्रा कर रहे हैं कि भारत में नेपाल जैसे हालात न हो !

Janmat News 
