जिलाधिकारी ने बहराइच शेल्टर होम का किया रात्रि निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार की रात मोहल्ला सलारगंज स्थित शेल्टर होम का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बहराइच शेल्टर होम का किया रात्रि निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज़। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बुधवार की रात मोहल्ला सलारगंज स्थित शेल्टर होम का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह शेल्टर होम नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा निर्मित है तथा नगर पालिका परिषद बहराइच के अधीन फेयरडील ग्रामोद्योग सेवा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमिता सिंह ने बताया कि शेल्टर होम में वर्तमान में 75 बेड की व्यवस्था है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाकर 100 तक किया जा सकता है। शेल्टर होम में अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ रसोई भी उपलब्ध है, जिससे ठहरने वाले व्यक्तियों को भोजन संबंधी सहूलियत मिल सके।

डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कमरे, बेड और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बेड पर साफ-सुथरी चादर और कम्बल अनिवार्य रूप से रखे जाएं। साथ ही रसोई में पर्याप्त बर्तन और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति स्वयं के लिए भोजन तैयार कर सके।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी और संस्था के प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिए कि शेल्टर होम में ठहरने वाले हर व्यक्ति की जानकारी पंजिका में दर्ज की जाए। आने वाले व्यक्ति की पहचान और आने का कारण भी अभिलेख में सुरक्षित रखा जाए, जिससे किसी भी प्रकार की सुरक्षा या प्रबंधन संबंधी समस्या न उत्पन्न हो।

इसके साथ ही डीएम ने नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, शेल्टर होम में उपलब्ध सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने तथा नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर इसके प्रचार-प्रसार हेतु बैनर और बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को शेल्टर होम की जानकारी समय पर मिल सके।