पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने लगाई राप्ती नदी में छलांग, पति भी कूदा नदी में – पत्नी की तलाश जारी
विजय पाल और उसकी पत्नी शीला देवी शनिवार को ससुराल जा रहे थे। रास्ते में राप्ती नदी पुल पर दोनों के बीच सेल्फी लेने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नाराज होकर शीला देवी अचानक पुल से नीचे राप्ती नदी में कूद गई। पत्नी को बचाने के लिए विजय पाल ने भी बिना सोचे-समझे छलांग लगा दी।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी के कोड़री घाट पुल पर शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटित हो गई। ससुराल जा रहे पति-पत्नी के बीच रास्ते में सेल्फी लेने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए पति ने भी नदी में कूदकर जान जोखिम में डाल दी।
जानकारी के मुताबिक, विजय पाल और उसकी पत्नी शीला देवी शनिवार को ससुराल जा रहे थे। रास्ते में राप्ती नदी पुल पर दोनों के बीच सेल्फी लेने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नाराज होकर शीला देवी अचानक पुल से नीचे राप्ती नदी में कूद गई। पत्नी को बचाने के लिए विजय पाल ने भी बिना सोचे-समझे छलांग लगा दी।
घटना देखते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग हरकत में आ गए। कुछ युवकों ने तुरंत नदी में कूदकर विजय पाल की जान बचाई और उसे सुरक्षित किनारे पर लाया। हालांकि, शीला देवी का कहीं पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। फिलहाल फ्लड कंपनी और गोताखोर टीम नदी में पत्नी शीला देवी की तलाश कर रही है। प्रशासन ने बताया कि जब तक महिला का पता नहीं चल जाता, खोज अभियान जारी रहेगा। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद इस कदर बढ़ जाएगा कि ऐसी नौबत आ जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था।
गौरतलब है कि पति-पत्नी के बीच होने वाले मामूली झगड़े कई बार गंभीर घटनाओं का रूप ले लेते हैं। बलरामपुर की यह घटना इसी बात की ओर इशारा करती है कि आपसी संवाद और समझ की कमी किस तरह से रिश्तों को संकट में डाल सकती है। समाजशास्त्रियों का कहना है कि ऐसे मामलों में धैर्य और संवाद ही सबसे बड़ी कुंजी है। इस हादसे से परिवारों को सबक लेने की आवश्यकता है।