"VHP ने दी 'बाबरी मस्जिद जैसा' हाल करने की धमकी, सीएम ने सख्त कार्रवाई की, FIR दर्ज"
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। नागपुर पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, और इलाके में कर्फ्यू लागू किया गया है। सुबह के समय इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है।
नागपुर (जनमत):मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। नागपुर पुलिस ने अब तक हिंसा में शामिल 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, और इलाके में कर्फ्यू लागू किया गया है। सुबह के समय इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। नागपुर हिंसा ने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश को भी हिलाकर रख दिया है।
यह हिंसा तब शुरू हुई जब औरंगजेब की कब्र के पास प्रदर्शन के दौरान अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी बीच अफवाह फैलने लगी कि मुस्लिम समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई। कई घरों और वाहनों पर पथराव किया गया और गाड़ियों को आग लगा दी गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये सभी बाहरी लोग थे, और एक ही समूह से जुड़े थे, जिन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। बाहर खड़ी गाड़ियों को तोड़ा गया और पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। लोगों का कहना था कि भीड़ में कोई भी जाना-पहचाना चेहरा नहीं था और उन्हें डर था कि कहीं कोई बड़ी अनहोनी न हो जाए।
स्थानीय लोगों ने यह दावा किया कि हमलावरों ने योजना बनाकर हमला किया था और उनके इलाके में आकर पत्थर फेंके। 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और दो गाड़ियों में आग लगा दी गई। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि हमलावरों ने मुखौटे पहने थे और उनके पास पेट्रोल बम भी थे। जब सुबह के समय विरोध प्रदर्शन हुआ, तो पुलिस ने हस्तक्षेप किया, लेकिन रात में महाराज की मूर्ति और अन्य क्षेत्रों में पत्थरबाजी की गई और गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसके अलावा, अग्निशमन कर्मियों और कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।
Published by: Satish Kashyap

Janmat News 
