कानपुर के बड़े सुपारी कारोबारी के घर, फैक्ट्री, गोदाम पर आयकर की रेड
जनपद के बड़े सुपारी कारोबारी के निवास और ऑफिस पर छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार इस सुपारी माफ़िया के कानपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई है।

कानपुर/जनमत। जनपद के बड़े सुपारी कारोबारी के निवास और ऑफिस पर छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार इस सुपारी माफ़िया के कानपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की गई है। ऐसे में बड़े लेवल पर सुपारी माफ़िया के काले कारोबार की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। कार्यवाही अभी जारी है। बताते चले कि कानपुर के किदवई नगर स्थित एक सुपारी कारोबारी, स्वरूप नगर स्थित एक कत्था कारोबारी और एक अन्य सुगंध कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर एक साथ टीम ने रेड की कार्रवाई की है।
टीम ने करीब सुबह साढ़े 6 बजे छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान अफसरों को बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। अफसरों ने सभी के मोबाइल जब्त तक कर लिए हैं। किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में छापेमारी के दौरान करीब 300 से ज्यादा अफसर शामिल हैं। छापेमारी में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ की टीमें भी शामिल हैं।
बता दें कि जिस पान मसाला ब्रांड के ये सप्लायर्स हैं, करीब दो महीने पहले उनके यहां भी आयकर विभाग, लखनऊ व गुरुग्राम की टीमों ने कार्रवाई कर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई थी।
इस दौरान बुधवार को सुबह तड़के पनकी स्थित दो फैक्ट्री, रतनलाल स्थित आवास, स्वरूप नगर स्थित आवास के अलावा विवेक अग्रवाल के किदवई नगर स्थित आवास, प्रवीण जैन के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम और कोहना थाना क्षेत्र स्थित आवास पर कार्रवाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग के इनपुट पर डीजीजीआई की टीम भी कई स्थानों पर कार्रवाई कर सकती है।
REPORTED BY - ALOK SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR