अयोध्या में मतदाता सूची विवाद बढ़ा, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

उप्र के अयोध्या जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है।

अयोध्या में मतदाता सूची विवाद बढ़ा, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
Published By- Diwaker Mishra

अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट

अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है, जिसमें दावा किया गया है कि कई मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं, जिन्होंने SIR फॉर्म भरा था।

पूर्व राज्य मंत्री व सपा नेता पवन पांडे ने प्रेस वार्ता में सरकार को घेरते हुए कहा कि बीएलओ समय पर नोटिस नहीं दे रहे हैं, जिससे मतदाताओं को जवाब देने का समय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को नोटिस दें, ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

पांडे ने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं को वंचित करने की साजिश है और बीएलओ पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2003 से नाम सूची में होने और 2024 में मतदान करने वाले मतदाताओं के नाम कट गए हैं।