बाघ को पकड़ने के लिये लायन सफारी से बुलाये गये विशेषज्ञ

लखनऊ के हरदोई रोड पर स्थित एक मैरिज लॉन में बुधवार को तेंदुआ निकलने के कारण गुरुवार को बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित रहा। बुधवार रात रहमानखेड़ा संस्थान के जोन एक में लगे ट्रैप कैमरे में बाघ कैद हुआ।

बाघ को पकड़ने के लिये लायन सफारी से बुलाये गये विशेषज्ञ

लखनऊ/जनमत। लखनऊ के हरदोई रोड पर स्थित एक मैरिज लॉन में बुधवार को तेंदुआ निकलने के कारण गुरुवार को बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित रहा। बुधवार रात रहमानखेड़ा संस्थान के जोन एक में लगे ट्रैप कैमरे में बाघ कैद हुआ। दो टीमें बाघ के पीछे लगीं है लेकिन अब तक पकड़ा नहीं जा सका। सुबह जोन एक में बाघ के ताजे पगचिन्ह पाये गए। बाघ के रेस्क्यू के लिए इटावा लॉयन सफारी से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई हैं। वन अफसरो के मुताबिक बाघ करीब 10 किमी के दायरे में घूम रहा हैं। रहमानखेड़ा में आए बाघ को पकड़ने के इटावा लायन सफारी से विशेषज्ञ बुलाए गये है। 
आसपास बांधे गए शिकारी को लेकर बाघ काफी चौकन्ना रहता हैं। उसे इस बात का आभास हो गया है कि कोई निगरानी कर रहा हैं। जब सामने आता है तो उसकी भागने की स्पीड तेज होने के नाते ट्रैकुलाइन करने में भी दिक्कतें आ रहीं है। अब इटावा लॉयन सफारी से शिक्षाधिकारी कार्तिक को बुलाया गया हैं, जो ट्रैकिंग विशेषज्ञ है। डीएफओ डॉ सितांश पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार सुबह दस बजे के करीब बाघ जोन एक के पुराने कमांड सेंटर में लगे ट्रैप कैमरों में चहलकदमी करते हुए पाया गया।

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR