फतेहपुर हाईप्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा
फतेहपुर (जनमत) :- फतेहपुर से इस वक्त की बड़ी खबर…हाईप्रोफाइल हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। अधिवक्ता और सैकड़ों बीघे जमीन के मालिक जयराज मान सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस वारदात को किसी बाहरी नहीं, बल्कि उनके ही मैनेजर अंकित मिश्रा ने अंजाम दिया था।
आरोपी युवक यूपी पुलिस की तैयारी भी कर रहा था और जमीन की लालच में उसने इस खौफनाक हत्याकांड की साजिश रची।हत्या के बाद आरोपी ने घर पर जाकर चाकू और अपने हाथ तक धोए, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी स्थित बाग में हुई इस वारदात के खुलासे के लिए एसपी अनूप सिंह ने कई पुलिस टीमों का गठन किया था, जिनकी सतर्कता से मामला सुलझाया जा सका।हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे गहन पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Janmat News 
