पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का सजीव प्रदर्शन
अग्निशमन दल ने छद्म आग पर त्वरित नियंत्रण पाया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमों ने राहत एवं बचाव कार्यों का संयुक्त अभ्यास किया।
भदोही (जनमत) :- भदोही मां भारती के वीर सपूत, आज़ाद हिन्द फ़ौज के सर्वोच्च सेनानायक एवं राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, भदोही में नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट का प्रभावशाली आयोजन किया गया। कार्यक्रम का निरीक्षण जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने किया।
वीओ- बता दें कि मॉक ड्रिल के तहत सायं 06 बजे दो मिनट तक चेतावनी सायरन बजाकर आपात स्थिति का संकेत दिया गया, इसके पश्चात चिह्नित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर 10 मिनट का पूर्ण ब्लैकआउट किया गया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने छद्म क्षति का आकलन कर कंट्रोल रूम को सूचना दी। अग्निशमन दल ने छद्म आग पर त्वरित नियंत्रण पाया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमों ने राहत एवं बचाव कार्यों का संयुक्त अभ्यास किया।

Janmat News 
