फतेहपुर में अवैध कोयला भट्ठियों और आरा मशीनों पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आठ भट्ठियां नष्ट, आरा मशीन सीज
जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लकड़ी की कटान कर कोयला भट्ठियां चलाई जा रही हैं और आरा मशीनों के जरिए उनका व्यापारिक उपयोग किया जा रहा है।
फतेहपुर/जनमत न्यूज। जिले में अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठियों और आरा मशीनों के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय टीमों ने आठ अवैध कोयला भट्ठियों को ध्वस्त कराया और बिना लाइसेंस चल रही आरा मशीन को जब्त किया।
वन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जनपद में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लकड़ी की कटान कर कोयला भट्ठियां चलाई जा रही हैं और आरा मशीनों के जरिए उनका व्यापारिक उपयोग किया जा रहा है। इसी के मद्देनज़र प्रभागीय निदेशक गंगादत्त मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान हथगाम थाना क्षेत्र में अवैध कोयला भट्ठियों को नष्ट किया गया, वहीं खखरेडू थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही आरा मशीन को सील कर दिया गया। विभाग ने सभी आरोपियों पर वन संरक्षण अधिनियम और पर्यावरण नियमों के तहत मुकदमे दर्ज कराए हैं।
डीएफओ गंगा दत्त मिश्र ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहाकि "पिछले 15 दिनों में हथगाम थाना क्षेत्र में आठ कोयला भट्ठियां नष्ट करवाई गईं और संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। खखरेडू थाना क्षेत्र में अवैध आरा मशीन भी बन्द कराई गई है। साथ ही अवैध ट्रांसपोर्टेशन पर भी कार्यवाही हुई है।"
उन्होंने चेतावनी दी कि जनपद में अवैध आरा मशीन, कोयला भट्ठी या कटान करने वालों के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
