डीपीएस एल्डेको के छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में रचा कीर्तिमान, शैक्षणिक उत्कृष्टता का बना नया मानक
डीपीएस एल्डेको ने एक बार फिर CBSE की AISSCE कक्षा XII बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकादमिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया है।

लखनऊ/जनमत:- डीपीएस एल्डेको ने एक बार फिर CBSE की AISSCE कक्षा XII बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकादमिक उत्कृष्टता का नया मानदंड स्थापित किया है। विद्यालय ने 81.93% के प्रभावशाली समग्र परिणाम की घोषणा की है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रतीक है।
टॉपर्स की चमकदार उपलब्धियां
अहमद शायन ने 98.4% अंक प्राप्त कर न केवल स्कूल टॉपर का गौरव हासिल किया, बल्कि PCMB स्ट्रीम में भी शीर्ष स्थान पाया। उनका शानदार प्रदर्शन विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है।
विज्ञान (PCM) स्ट्रीम की टॉपर वर्णिका श्रीवास्तव रहीं, जिन्होंने 95% अंक हासिल किए।
मानविकी स्ट्रीम में एंड्री तिवारी ने 97.8% के उत्कृष्ट स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर सिमरन गिरी रहीं, जिन्होंने 95% अंक अर्जित किए।
90% से अधिक अंक पाने वाले 43 छात्र
इस वर्ष 43 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत को प्रमाणित किया है।
प्रधानाचार्या का संदेश
विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल ने छात्रों की दृढ़ता, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग की सराहना करते हुए कहा:
"यह परिणाम न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का फल है, बल्कि शिक्षक और माता-पिता के मजबूत सहयोग की भी कहानी कहता है। डीपीएस एल्डेको को गर्व है कि हमारे विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में न केवल टिक रहे हैं, बल्कि उत्कृष्टता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।"