पिछली सरकारों में खिलाड़ियों की हुई उपेक्षा, आज खिलाड़ी लहरा रहे तिरंगा : अनुप्रिया पटेल
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं मिर्जापुर की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं दीं, लेकिन बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार ने खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया है।

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर रविवार को मिर्जापुर के भिस्कुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं मिर्जापुर की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं नहीं दीं, लेकिन बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार ने खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास किया है। इसी का परिणाम है कि आज भारतीय खिलाड़ी विदेशों में तिरंगा लहरा रहे हैं और पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित सद्भावना एवं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली भिस्कुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर पीएसी गेट तक निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल दिवस के अवसर पर देशवासियों को फिटनेस का मंत्र दिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी या फिजिकल एक्टिविटी को जरूर अपनाए ताकि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, तनावमुक्त और प्रसन्न रह सके।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार ग्रामीण से शहरी स्तर तक खिलाड़ियों के लिए योजनाएं चला रही है। उनका उद्देश्य है कि भारत के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय पटल पर और अधिक ख्याति अर्जित करें और देश का नाम रोशन करें।