दिल्ली के पूर्व मंत्री व AAP नेता सोमनाथ भारती फरार घोषित, जारी हुआ है NBW
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती को जिला एवं सत्र न्यायालय रायबरेली ने फरार घोषित कर दिया है।
रायबरेली। दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती को जिला एवं सत्र न्यायालय रायबरेली ने फरार घोषित कर दिया है। अदालत द्वारा जारी गैर ज़मानती वारंट (NBW) के बावजूद वे पेश नहीं हुए। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।
ये है घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी 2021 को रायबरेली की शहर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता ने उन पर स्याही फेंकी थी, जिसके बाद भारती ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कोतवाल अतुल सिंह पर संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
दरअसल, उस दिन सोमनाथ भारती जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां परिसर में कुत्ते के बच्चे दिखाई देने पर उन्होंने मीडिया के सामने अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी कि “अस्पताल में कुत्ते के बच्चे ज्यादा पैदा हो रहे हैं।” इस बयान से भारी विवाद खड़ा हो गया था।
इसी टिप्पणी और आचरण को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लगातार अदालत में पेश न होने पर जज विवेक कुमार ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया था और अब अनुपस्थिति के चलते उन्हें फरार घोषित कर दिया गया है। मामला फिलहाल जिला एवं सत्र न्यायालय रायबरेली में विचाराधीन है।

Janmat News 
