दिनदहाड़े महिला से आभूषण लूटकर फरार हुए चार बदमाश, क्षेत्र में दहशत

चार अज्ञात बदमाशों ने दोनों को रोक लिया।  बदमाशों ने पूजा के पहने हुए— 5 अंगूठियाँ, झाले (कान के आभूषण), हार छीन लिए। लुटेरों ने इतने जोर से झुमके (झाले) खींचे कि पूजा के कान घायल हो गए।

दिनदहाड़े महिला से आभूषण लूटकर फरार हुए चार बदमाश, क्षेत्र में दहशत
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज़। कोतवाली पिहानी क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है, जहाँ रैंगाई–जरौना मार्ग पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक महिला से आभूषण लूट लिए और भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी हरियावा अजीत सिंह मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।

ग्राम रैंगाई निवासी पूजा पुत्री शिशुपाल गुप्ता अपनी भाभी अनुराधा पत्नी राहुल गुप्ता के साथ जेबीगंज में मौसी के लड़के की गोद भराई में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान ग्राम जरौना व रैंगाई के बीच दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने दोनों को रोक लिया।  बदमाशों ने पूजा के पहने हुए— 5 अंगूठियाँ, झाले (कान के आभूषण), हार छीन लिए। लुटेरों ने इतने जोर से झुमके (झाले) खींचे कि पूजा के कान घायल हो गए।

वारदात के बाद पिहानी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस टीम ने मार्ग पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। फरार बदमाशों के संभावित मार्गों पर तलाश शुरू की। शाम होते-होते घटी इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस टीम बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।