चौकी से चंद कदमों पर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की वारदात, पुलिस के लिए बनी चुनौती
स्थानीय पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

मथुरा/जनमत न्यूज। मथुरा के थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि यह घटना स्थानीय पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने ऑफिस की खिड़की का जंगला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दस्तावेज़ों के साथ नकदी चोरी की आशंका जताई जा रही है। सुबह जब स्टाफ पहुंचा, तो खिड़की टूटी हुई मिली और ऑफिस का सामान बिखरा पड़ा था। रजिस्ट्री ऑफिस कर्मियों के अनुसार "अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या-क्या गायब हुआ है। कुछ जरूरी दस्तावेज और कैश के चोरी होने की आशंका है।"
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि "टीम गंभीरता से जांच कर रही है, जल्द खुलासा होगा।" यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी ऑफिस में पहले भी लाखों की चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि हर बार जांच शुरू होती है, लेकिन कुछ दिन में ठंडी पड़ जाती है। सरकारी दस्तावेज़ों की सुरक्षा के लिहाज से रजिस्ट्री ऑफिस एक संवेदनशील स्थान है, ऐसे में इतनी लापरवाही और पूर्व में हुई चोरियों से सबक न लेना – क्या इसे प्रशासनिक विफलता नहीं माना जाना चाहिए? अब देखना यह है कि पुलिस इस बार क्या कोई ठोस कार्रवाई करती है या यह मामला भी पुराने मामलों की तरह फॉर्मेलिटी बनकर रह जाएगा।