पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर जावेद के पैर में लगी गोली
जावेद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लगभग चार माह पूर्व अपने साथी के साथ सिकंदराबाद क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गैंगस्टर लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गाजियाबाद निवासी शातिर अपराधी जावेद मंसूरी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस के अनुसार, घायल जावेद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और वह लगभग चार माह पूर्व अपने साथी के साथ सिकंदराबाद क्षेत्र में बाइक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।
घटना के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

Janmat News 
