अमेठी में सुशासन सप्ताह:चौपाल में 16 शिकायतों का निराकरण, एंटी रेबीज वैक्सीन शिविर आयोजित
अमेठी जिले के विकासखंड शुकुलबाजार अंतर्गत ग्राम सभा इक्का ताजपुर में भारत सरकार द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।
अमेठी से रामजी मिश्र की रिपोर्ट
अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जिले के विकासखंड शुकुलबाजार अंतर्गत ग्राम सभा इक्का ताजपुर में भारत सरकार द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आमजन की समस्याओं का त्वरित,पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना रहा।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक -चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 16 शिकायतें प्रस्तुत की गईं,जिनका संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया।शिकायतों के समाधान से ग्रामीणों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।
इसी क्रम में ग्राम सभा इक्का ताजपुर के पांडेय का पुरवा में हाल ही में नौ लोगों को कुत्ते के काटने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह के निर्देशन में मौके पर एंटी रेबीज वैक्सीन का विशेष शिविर आयोजित किया गया,जिसमें प्रभावित व्यक्तियों का समय से टीकाकरण किया गया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को रेबीज से बचाव, कुत्ते के काटने पर तत्काल किए जाने वाले उपाय, घाव की सफाई तथा समय पर टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जनसामान्य को सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के माध्यम से शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासन को गांव तक पहुंचाकर जन समस्याओं का समाधान करने एवं स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक पहल की गई।

Janmat News 
