हरदोई: संतान की चाहत में महिला बनी अपराधी, ननद का बच्चा चुराकर पहले पति के पास भागी; दोनों गिरफ्तार
उप्र के हरदोई जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। संतान सुख न मिलने पर एक महिला ने न सिर्फ दूसरी शादी रचा ली,बल्कि अपनी ननद का एक माह का मासूम बच्चा चुराकर सीधे पहले पति के पास लखनऊ पहुंच गई।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। संतान सुख न मिलने पर एक महिला ने न सिर्फ दूसरी शादी रचा ली,बल्कि अपनी ननद का एक माह का मासूम बच्चा चुराकर सीधे पहले पति के पास लखनऊ पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्विलांस और तकनीकी मदद से बच्चे को बरामद कर लिया और महिला सहित उसके पहले पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला जनपद के कोतवाली संडीला का है।
संडीला पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम मोहिनी है। उसकी पहली शादी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के भमरौली बिहार कॉलोनी निवासी अमित कुमार पुत्र शिवशर्मा से हुई थी। लंबे समय तक संतान न होने से दोनों के बीच अनबन हो गई और मोहिनी संडीला आकर रहने लगी।यहीं उसकी मुलाकात बेगमगंज निवासी विजय से हुई।नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने करीब 8 माह पूर्व आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली।
शादी के बाद भी मोहिनी को अपनी गोद सूनी लगती रही। इसी बीच उसके दूसरे पति विजय की बहन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।एक माह के नवजात को देखते ही मोहिनी के मन में लालच जाग उठा।उसने योजना बनाई और 3 दिसंबर की रात मौका पाकर बच्चे को साथ ले घर से फरार हो गई।
हैरत की बात यह कि वह सीधे लखनऊ पहुंची और अपने पहले पति अमित के पास जा पहुंची। विजय की बहन ने जब बच्चे के गुम होने की शिकायत संडीला कोतवाली में दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पता चला कि मोहिनी लखनऊ में अपने पहले पति के साथ है। तत्काल टीम गठित कर लखनऊ में दबिश दी गई।
पुलिस ने मोहिनी और अमित को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को मोहिनी के पास से अपहृत बच्चे के अलावा दो मोबाइल फोन,आठ चांदी की बिछियां और 1057 रुपये नकद भी बरामद हुए।बच्चे के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर आभार जताया है।

Janmat News 
