रायबरेली में महिला से कट्टा दिखाकर आभूषण की लूट, गांव में दहशत !

रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे विरनावां गांव में बुधवार सुबह बड़ी वारदात सामने आई........

रायबरेली में महिला से कट्टा दिखाकर आभूषण की लूट, गांव में दहशत !
REPORTED BY-MEHTAB KHAN PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे पाठक मजरे विरनावां गांव में बुधवार सुबह बड़ी वारदात सामने आई। गांव से करीब सौ मीटर दूर शौच के लिए गई 26 वर्षीय किरन पाल को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया। आरोपियों ने कट्टा सटाकर महिला को डराया और उसके पहने हुए आभूषण लूटकर मौके से फरार हो गए।

अचानक हुई इस घटना से महिला दहशत में आ गई और शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे, तब तक बदमाश भाग निकले।सूचना पर नसीराबाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

इस घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकना जरूरी है। लोगों ने प्रशासन से बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।