प्रेमी ने नाबालिग छात्रा पर चाकू से किया हमला

शादी करने से मना करने पर बौखलाए युवक ने नाबालिग छात्रा के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

प्रेमी ने नाबालिग छात्रा पर चाकू से किया हमला

शाहजहांपुर/जनमत। शादी करने से मना करने पर बौखलाए युवक ने नाबालिग छात्रा के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालात में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बतादें कि थाना सदर बाजार के मोहल्ला ककरा निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा है। बृहस्पतिवार को वह कोचिंग से लौट रही थी। आरोप है दोपहर करीब एक बजे रास्ते में मक्कू बजरिया के रहने वाले युवक ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। उसके गले पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR