हिस्ट्रीशीटर आरोपी ने खुद को लगाई आग, डॉक्टरों ने किया लखनऊ रेफर
जनपद बहराइच के फखरपुर में दर्जनों मुकदमों का वांछित आरोपी ने पुलिस के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की चपेट में झुलसे आरोपी सरीफुद्दीन को देर शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

बहराइच/जनमत। जनपद बहराइच के फखरपुर में दर्जनों मुकदमों का वांछित आरोपी ने पुलिस के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की चपेट में झुलसे आरोपी सरीफुद्दीन को देर शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सरीफुद्दीन के खिलाफ कई मामले दर्ज है। जिसमें वो न्यायालय का वांछित आरोपी था। उसे कोर्ट में हाजिर होने के लिए सूचना भेजी जा रही थी। लेकिन आरोपी हाज़िर नही हो रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि शरीफुद्दीन को आग लगाने के लिए उकसाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल शरीफुद्दीन का कोई भी मामला महाराजगंज की घटना से संबधित नहीं है।
REPORTED BY - RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR