दो पक्षों के बीच चौकी में जमकर चले लात घुसे 

उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से गुंडागर्दी खत्म करने की बात कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अलीगढ़ जिले की पुलिस की नाक के नीचे दो पक्षों के बीच जलालपुर पुलिस चौकी के अंदर घुसकर मारपीट करते हुए जमकर तांडव मचाया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो पक्षों के बीच चौकी में जमकर चले लात घुसे 

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश से पूरी तरह से गुंडागर्दी खत्म करने की बात कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अलीगढ़ जिले की पुलिस की नाक के नीचे दो पक्षों के बीच जलालपुर पुलिस चौकी के अंदर घुसकर मारपीट करते हुए जमकर तांडव मचाया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बतादें कि पूरा मामला थाना रोरावर क्षेत्र की जलालपुर पुलिस चौकी का है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों पर भैंस चोरी करने की शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे। उन्होंने अपने ही परिवार के लोगों पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। इस दौरान चौकी पर तैनात दरोगा और लेपर्ड दूसरे पक्ष को बुलाने के लिए उनके घर पहुंच गए। लेकिन पुलिस कर्मियों के पहुंचने से पहले ही दूसरे पक्ष की महिलाएं और पुरुष पुलिस चौकी पहुंच गई और उनके खिलाफ भैंस चोरी की शिकायत को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों द्वारा पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सिपाहियों की गैर मौजूदगी में जमकर मारपीट करते हुए तांडव मचाया गया। इस दौरान पुलिस चौकी के भीतर दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट की घटना को देख मौके पर मौजूद किसी तमाशबीन राहगीर द्वारा पूरा घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
इस संबंध में एएसपी एवं सीओ तृतीय मयंक पाठक ने बताया कि पुलिस दूसरे पक्ष को बुलाने के लिए उनके घर गई थी। तभी इसी पक्ष के कुछ लोग पुलिस चौकी पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच कहांसुनी के बाद मारपीट हो गई। इस पर दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में पाबंद किया गया है।

REPORTED BY - AJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR