"मेरी रगों में बहता है गर्म सिंदूर": पीएम मोदी के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, उगला ज़हर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर (राजस्थान) में दिए गए एक कड़े भाषण के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से भड़क उठा है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक करार देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी।

नई दिल्ली/ जनमत:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर (राजस्थान) में दिए गए एक कड़े भाषण के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से भड़क उठा है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक करार देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का भी जिक्र किया और कहा, "मेरी रगों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।" इस बयान के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई है।
पाकिस्तान का जवाब: "आरोप निराधार और भड़काऊ"
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे "निराधार, गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ" बताया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत की ओर से इस तरह की आक्रामक भाषा से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरा हो सकता है। पाकिस्तान ने भारतीय नेतृत्व से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि "उग्र बयानबाजी केवल तनाव को बढ़ावा देती है, समाधान नहीं देती।"
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान को झटका
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन उसे अपेक्षित समर्थन नहीं मिला। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) को भारत के खिलाफ आपातकालीन बैठक के लिए राजी करने की कोशिश भी असफल रही। यह पाकिस्तान की कूटनीतिक विफलता को दर्शाता है, जो भारत को वैश्विक मंचों पर घेरने में लगातार पिछड़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का तीखा प्रहार
बीकानेर रैली में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा:
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंकवाद और उसे संरक्षण देने वालों के बीच भेद नहीं करता। "परमाणु बम की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है," उन्होंने जोर देकर कहा।
पाकिस्तान का आरोप: संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मोदी के बयान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया। पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का 'भागीदार' बताते हुए भारत के आरोपों को "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक" करार दिया। इसके साथ ही भारत को चेतावनी दी कि किसी भी "दुस्साहस" का मजबूती से जवाब दिया जाएगा।