IPL 2025: मैदान पर छाया रोबोटिक डॉग 'चंपक', खिलाड़ियों का बना चहेता

IPL 2025: मैदान पर छाया रोबोटिक डॉग 'चंपक', खिलाड़ियों का बना चहेता
Published By: Satish Kashyap

Tech News:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में इस बार केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी के रिकॉर्ड ही नहीं बन रहे, बल्कि तकनीक के क्षेत्र में भी एक अनोखा प्रयोग देखने को मिला है। इस सीजन में एक खास रोबोटिक डॉग ने दर्शकों और खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह डॉग हर टीम के साथ ग्राउंड पर नजर आता है, खिलाड़ियों के आसपास मंडराता है और कई बार उनके साथ मस्ती भी करता दिखा है। यही नहीं, भविष्य में यह डॉग मैदान पर ड्रिंक्स सर्व करने या खिलाड़ियों की सेहत की निगरानी जैसे कामों में भी मदद कर सकता है। सोशल मीडिया पर इसे लोग प्यार से 'चंपक' कहकर पुकार रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रोबोटिक डॉग को तकनीकी कंपनी wTVision ने BCCI और OmniCam के साथ मिलकर तैयार किया है। यह रोबोट एक हाई-टेक कैमरे के रूप में काम करता है और इसे पहली बार दिल्ली में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखा गया था। बीसीसीआई की मार्केटिंग और टीवी प्रोडक्शन टीम चाहती थी कि दर्शकों को मैदान पर एक इंटरैक्टिव कैरेक्टर दिखाया जाए, जिससे उनका जुड़ाव बढ़े। यही से इस अनोखे 'चंपक' की शुरुआत हुई।

किसने बनाया है आईपीएल रोबोटिक डॉग को

खास खूबियों से लैस रोबोटिक डॉग

इस रोबोटिक डॉग में कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं। यह न केवल 14 किलो तक वजन उठा सकता है बल्कि इसमें लगे कैमरे पूरे मैदान की लाइव फुटेज रिकॉर्ड करते हैं। इसके अलावा, यह मौसम की जानकारी देने वाले सेंसर और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस ट्रैक करने वाले फीचर्स से लैस है। 13 अप्रैल को हुए मैच में पहली बार मैदान पर दिखाई देने वाला यह रोबोट अब कई मुकाबलों और अभ्यास सत्रों में देखा जा चुका है।

यह डॉग खुद से चार्ज हो सकता है, रास्ते में आने वाली रुकावटों से बच सकता है और गिरने की स्थिति में खुद को संभाल भी लेता है। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें यह क्रिकेटर्स के साथ हाथ मिलाता या मैदान पर कूदता-फांदता नजर आता है। एक वीडियो में इसे विकेटकीपर रिषभ पंत से हाथ मिलाते देखा गया है।

IPL बना तकनीक का अग्रणी प्लेटफॉर्म

दुनिया की अन्य खेल लीगों की तुलना में IPL तकनीकी पहलुओं में सबसे आगे निकलता दिख रहा है। जहां अमेरिकी खेलों में खिलाड़ी ड्रोन कैमरों से असहज हो जाते हैं, वहीं IPL में खिलाड़ी इस रोबोटिक डॉग के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दर्शक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इंटरनेट पर इसे लेकर अलग-अलग नाम और मीम्स बन रहे हैं।

इस रोबोट की मौजूदगी ने IPL 2025 को तकनीक और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त मेल बना दिया है, जो इसे बाकी लीगों से अलग बनाता है।