भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घबराया, परमाणु हमले पर सफाई में उतरे ख्वाजा आसिफ

देश/विदेश (जनमत):पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा अपनाए गए सख्त रुख से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। अक्सर भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान के सुर अब बदलते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत कभी भी उन पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। अब सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। आसिफ ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का उपयोग तभी करेगा जब देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा उत्पन्न होगा।
पाकिस्तानी अखबार 'ट्रिब्यून डॉट पीके' की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर है, लेकिन परमाणु हथियारों का प्रयोग आखिरी विकल्प के तौर पर ही होगा। उनके इस रुख को भारत के दबाव में पाकिस्तान के पीछे हटने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसे पाकिस्तान ने नकार दिया है। मामले की जांच एनआईए कर रही है।
परमाणु धमकी पर यू-टर्न
अपनी सफाई में ख्वाजा आसिफ ने कहा, "हम अपनी सरजमीं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन परमाणु विकल्प का सहारा तब ही लिया जाएगा जब हमारे देश के अस्तित्व पर सीधा संकट आए।" इससे पहले उनके बयानों से यह आभास हुआ था कि पाकिस्तान भारतीय प्रतिक्रिया के डर से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है।
कश्मीर में आतंकी गतिविधियों का खतरा बढ़ा
हालिया घटनाओं के मद्देनजर भारतीय सेना भी पूरी तरह सतर्क हो गई है और उत्तरी सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। भारत ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार के उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादी कश्मीर में और हमलों की योजना बना रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।