अमेठी में यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर 235 वाहनों का किया चालान, ₹2.65 लाख जुर्माना वसूला
पुलिस टीम ने प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर और हैंडबिल वितरित किए। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा उनके वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए।
अमेठी/जनमत न्यूज। अमेठी जिले में गुरुवार को यातायात जागरूकता माह के छठवें दिन पुलिस विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों से संबंधित बैनर, पोस्टर और हैंडबिल वितरित किए। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा उनके वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए गए।
इसके साथ ही, पुलिस ने जिले के ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष कार्रवाई की। गलत दिशा में वाहन चलाने, हाईवे किनारे अवैध पार्किंग और तेज रफ्तार जैसे नियम उल्लंघनों पर सख्ती बरती गई। अभियान के दौरान कुल 235 वाहनों का चालान किया गया और ₹2,65,000 का जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनसहयोग से ही सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। आमजन से अपील की गई कि वे हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा सड़क पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

Janmat News 
