ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा जारी हैं। इसके तहत एसओजी एवं थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मानपुर पर पंजीकृत मुकदमा गौवध अधिनियम थाना मानपुर में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी महबूब आलम उर्फ बाला निवासी नवाबसाहा पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत 25 हजार रुपये का इनामी  अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

सीतापुर/जनमत। जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा जारी हैं। इसके तहत एसओजी एवं थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना मानपुर पर पंजीकृत मुकदमा गौवध अधिनियम थाना मानपुर में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी  शातिर अपराधी महबूब आलम उर्फ बाला निवासी नवाबसाहा पुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
बतादें कि एसओजी एवं थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल से आ रहे आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। टीम द्वारा अपने बचाव में फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा दुसरा भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका इलाज पुलिस टीम के देख रेख में चल रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 5 सौ रुपये नगद, 1 अदद  मोटरसाइकिल स्पेन्डर बिना नंबर प्लेट की, 1 अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस, 2 अदद खोखा कारतूस व 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। अभियुक्त पर गौवध/चोरी/नकबजनी/सेंधमारी व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

REPORTED BY - ANOOP PANDEY

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR