रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के थूलेडी चौकी अंतर्गत ईदगाह के पास मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान हलोर निवासी कुलदीप और लखनऊ निवासी राहुल चंद्र के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और टक्कर लगते ही दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े।

आस-पास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थूलेडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइकों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।