डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन और सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंत्री असीम अरुण के पिता एवं पूर्व डीजीपी स्वर्गीय श्री राम अरुण की सातवीं पुण्यतिथि पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण ने डिप्टी सीएम का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।

कन्नौज/जनमत न्यूज़। कन्नौज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंत्री असीम अरुण के पिता एवं पूर्व डीजीपी स्वर्गीय श्री राम अरुण की सातवीं पुण्यतिथि पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण ने डिप्टी सीएम का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने खैरनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास भी किया।
यह कार्यक्रम नार्थ स्टार स्कूल में आयोजित हुआ, जो स्वर्गीय राम अरुण की लोक सेवा और समाज सुधार के कार्यों को स्मरण करने के उद्देश्य से रखा गया था। स्वर्गीय राम अरुण को न केवल पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान, बल्कि किसानों और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए भी याद किया जाता है।