नाबालिग से रेप के आरोपी जेल में बंद सिपाही को एसपी ने किया बर्खास्त

जनपद फर्रुखाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस सिपाही बिनय चौहान पर 11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप साबित हुआ है।

नाबालिग से रेप के आरोपी जेल में बंद सिपाही को एसपी ने किया बर्खास्त
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस सिपाही बिनय चौहान पर 11वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप साबित हुआ है। मामले में एसपी आरती सिंह की सख्त कार्रवाई के बाद आरोपी सिपाही को महज 15 दिन में बर्खास्त कर दिया गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

बतादें कि करीब 15 दिन पहले छात्रा के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने देखा कि एक कार से एक किशोरी को धक्का देकर उतारा गया। छात्रा के पिता और अन्य लोगों ने बाइक से पीछा कर कार को रोका। ड्राइवर फरार हो गया लेकिन लोगों ने सिपाही बिनय चौहान को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

छात्रा के बयान और प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी सिपाही ने तमंचे के बल पर किशोरी को अगवा कर कार में बैठाया और फिर चलती कार में दुष्कर्म किया। इस मामले में पिता की तहरीर पर आरोपी सिपाही और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। नवाबगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना के बाद मामले की जांच का जिम्मा एएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया। जांच में सिपाही बिनय चौहान दोषी पाया गया, जिसके बाद एसपी आरती सिंह ने उसे बर्खास्त करने का आदेश दिया। महज 15 दिनों में चार्जशीट की तैयारी और जांच पूरी कर यह कार्रवाई की गई, जिसे लेकर पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है।

एसपी की इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में सख्ती का संदेश गया है। खुद जिले के अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। जनता के बीच भी इस कार्रवाई की काफी सराहना हो रही है कि एक दागदार सिपाही को कानून और अनुशासन के तहत सजा मिली।