ईरान का इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला, ट्रंप के युद्धविराम दावे की खुली चुनौती

मंगलवार सुबह ईरान ने इजरायल के बीरशेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे एक रिहायशी इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में चार नागरिकों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए।

ईरान का इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला, ट्रंप के युद्धविराम दावे की खुली चुनौती
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):मंगलवार सुबह ईरान ने इजरायल के बीरशेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे एक रिहायशी इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में चार नागरिकों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इजरायल को अपना हवाई क्षेत्र बंद करना पड़ा, जिससे कई विमान बाधित हुए।

वहीं, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार रात दावा किया था कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्षविराम तय हो चुका है, जो मंगलवार आधी रात से प्रभावी होगा। लेकिन ईरान के विदेश मंत्री ने इस दावे को खारिज कर स्पष्ट किया कि कोई औपचारिक सहमति नहीं बनी है।

ट्रंप के बयान के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने इजरायल पर छह मिसाइलें दागीं, जिससे युद्धविराम की उम्मीदें टूट गईं। इजरायल के सुरक्षा बलों ने मिसाइलों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बीरशेबा में एक मिसाइल ने भारी तबाही मचाई। साथ ही, ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर भी हमला किया, हालांकि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ।

खाड़ी देशों ने स्थिति को देखते हुए अपने हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिए। इजरायल और ईरान के बीच जारी इस युद्ध में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों में कई वैज्ञानिकों की मौत भी हो चुकी है।