इजरायल-हमास संघर्ष पर थमी जनता की सहनशीलता, 62% नागरिक युद्धविराम के पक्ष में: सर्वे रिपोर्ट

हालिया जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, इजरायल के 62% नागरिक अब हमास के साथ शांति समझौते के पक्ष में हैं। इस सर्वे को ऑनलाइन मीडिया कंपनी 'वाल्ला' ने कराया है, और रिपोर्ट अल जजीरा के माध्यम से सामने आई है।

इजरायल-हमास संघर्ष पर थमी जनता की सहनशीलता, 62% नागरिक युद्धविराम के पक्ष में: सर्वे रिपोर्ट
Published By: Satish Kashyap

देश/विदेश (जनमत):हालिया जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, इजरायल के 62% नागरिक अब हमास के साथ शांति समझौते के पक्ष में हैं। इस सर्वे को ऑनलाइन मीडिया कंपनी 'वाल्ला' ने कराया है, और रिपोर्ट अल जजीरा के माध्यम से सामने आई है। सर्वे में भाग लेने वालों ने कहा कि लगातार चल रहे संघर्ष से न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ा है, बल्कि देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति भी प्रभावित हुई है।

सर्वे यह भी दर्शाता है कि गाजा में संघर्ष के चलते बंधकों की रिहाई एक अहम मुद्दा बन गई है, जिसे हल करने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक समझौते का समर्थन कर रहे हैं।

दूसरी ओर, ईरान के साथ हालिया संघर्ष के बाद घोषित युद्धविराम को केवल 33% नागरिकों ने समर्थन दिया, जबकि 52% ने इसका विरोध किया।

इससे पहले, 13 जून को इजरायल ने ईरान के सैन्य, परमाणु और नागरिक ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें बड़ी संख्या में हताहत हुए। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल और अमेरिकी अड्डों को निशाना बनाया। ट्रंप द्वारा घोषित युद्धविराम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिलहाल थमा हुआ है।

सर्वे में यह भी पाया गया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को मामूली समर्थन मिला है, लेकिन यह अब भी बहुमत से दूर है। यदि आज चुनाव हों, तो नेतन्याहू की पार्टी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है, जो विपक्षी गठजोड़ की कुल 61 सीटों से काफी कम है। आलोचकों का आरोप है कि नेतन्याहू राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध को खींच रहे हैं, जबकि जनता अब स्थायी समाधान चाहती है।