समूह से जुड़ी महिलाओं ने बैंक में डाला ताला, शाखा प्रबंधक पर अभद्रता का आरोप
ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैंक में ताला डाल दिया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। बुलंदशहर जिले के शिकारपुर तहसील क्षेत्र के आचरुकला स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बैंक में ताला डाल दिया।
जानकारी के मुताबिक, महिलाएं सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) और अन्य बैंकिंग कार्य समय पर न होने से नाराज थीं। उनका आरोप है कि शाखा प्रबंधक न केवल काम में लापरवाही बरत रहे हैं, बल्कि उनसे अभद्र व्यवहार भी करते हैं। इसी को लेकर गुस्साई महिलाओं ने बैंक शाखा के सामने धरना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि कई बार बैंक शाखा प्रबंधक से काम कराने की बात की गई, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया गया। जब उन्होंने अपनी समस्या रखी तो उनसे अभद्रता की गई, जिसके विरोध में यह कदम उठाना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल बैंक शाखा पर तैनात पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और महिलाओं की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।