बलरामपुर में किसान नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन (महा.) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह ने किसानों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

बलरामपुर में किसान नेता ने मुख्यमंत्री को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के विकास खंड श्रीदत्तगंज परिसर में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (महा.) के जिला अध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह ने किसानों व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पहले किसानों को खाद फुटकर दुकानों व सहकारी सीमित से भी उपलब्ध कराई जाती थी, लेकिन वर्तमान में केवल सरकारी समिति से ही वितरण हो रहा है। इससे किसानों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है और खतौनी व आधार की फोटोकॉपी कराने में 40–50 रुपये तक खर्च हो जाते हैं, जिससे कुल खर्च लगभग 500 रुपये तक पहुंच जाता है, जो फुटकर दुकान से भी महंगा पड़ता है।

उन्होंने ग्राम संजवल निवासी किसान सफीकुर्रहमान की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वह सुबह 7 बजे से भूखे-प्यासे खाद की लाइन में खड़ा था, लेकिन खाद न मिलने से उसकी मृत्यु हो गई। ऐसी स्थिति में मृतक किसान के परिवार को खाद बीमा और किसान दुर्घटना धनराशि के तहत सरकारी सहायता दी जाए।

इसके अलावा उन्होंने बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में हो रही देरी पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि सत्र 2024–25 का भुगतान अब तक केवल दिसंबर 2024 का ही हुआ है, जो 7 महीने बाद मिला। गन्ना एक्ट के तहत तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की गई।

शिक्षा नीति पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि निजी विद्यालय मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिस पर सरकार को तत्काल अंकुश लगाना चाहिए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, विनय कुमार, अशोक कुमार दुबे, परवेज आलम खान, जलील अहमद, राम धनी वर्मा, बछराज वर्मा, सज्जन यादव, बड़े लाल पांडेय, घनश्याम वर्मा (कोटेदार) समेत सैकड़ों किसान व मजदूर मौजूद रहे।