प्रतापगढ़ सपा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव का मकान कुर्क
प्रतापगढ़ राजा भैया के गढ़ कुंडा में उनको राजनीतिक चुनौती देने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यवाख जिला अध्यक्ष गुलशन यादव पर प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना आज से शुरू कर दिया है।
प्रतापगढ़/जनमत: प्रतापगढ़ राजा भैया के गढ़ कुंडा में उनको राजनीतिक चुनौती देने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यवाख जिला अध्यक्ष गुलशन यादव पर प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसना आज से शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि कभी राज भैया के बेहद करीबी और उनके शार्प शूटर माने जाने वाले गुलशन यादव जो अब राजा भैया के ध्रुव विरोधी के रूप में अपनी कुंडा में सल्तनत बनाने की कोशिश कर राजा भैया को राजनीतिक चुनौती दी तो यह कदम उसके लिए भारी पड़ने लगा ।
उत्तर प्रदेश के माफिया के लिस्ट में अपना नाम शुमार करने वाले गुलशन यादव जिनके विरुद्ध 55 मुकदमे दर्ज है पर प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही का आदेश जारी कर 7 करोड़ 15 लाख से अधिक की संपति को कुर्क करने का फरमान सुना दिया। इस फरमान के तहत आज कुंडा कोतवाली के कस्बा अंतर्गत गुलशन यादव की पत्नी के नाम से एक मकान को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने कुर्क कर दिया है। अभी गुलशन यादव के नाम से करोड़ों की संपति जिसमें मकान, लक्जरी गाड़ी समेत अन्य संपति कुर्क किया जाना है। प्रशाशन की इस कार्यवाही को लोगो राजा भैया से हुए अदावत से जोड़कर राजनीतिक कार्यवाही के रूप में देख रहे है। फिलहाल गुलशन यादव के भाई छविनाथ यादव जो सपा के जिला अध्यक्ष है गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले से जेल में बंद है। जिनके संपति पर प्रशाशन का चाबुक पहले से चल चुका है।

Janmat News 
