लखीमपुर खीरी: गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुए घायल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान क्षेत्र में बीते दिनों लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

लखीमपुर खीरी: गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से हुए घायल
Published By- Diwaker Mishra

लखीमपुर खीरी से लोकेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी/जनमत न्यूज़। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान क्षेत्र में बीते दिनों लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज  जारी है। बता दें कि थाना फरधान के लीलकुआँ के पास कोचिंग जा रही छात्रा से आरोपियों ने गैंगरेप किया था। फरधान इलाके में ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों की घेराबंदी की थी। रात को हुई मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी है।

दोनों आरोपियों को अब न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है। हालांकि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।