कौशाम्बी में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल

जिले की पुलिस ने अपराध पर कड़ा शिकंजा कसते हुए 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश रचित सरोज को सोमवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

कौशाम्बी में पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल
REPORTED BY - RAHUL BHATT, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कौशाम्बी/जनमत न्यूज़। जिले की पुलिस ने अपराध पर कड़ा शिकंजा कसते हुए 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश रचित सरोज को सोमवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ थाना महेवाघाट क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बदमाश को घेराबंदी कर दबोचा।

पुलिस के अनुसार, रचित सरोज निवासी मितवापुर, थाना संदीपनघाट, 18 जुलाई को हुए गल्ला व्यापारी लालचंद केशरवानी से 20 हजार की लूट के मामले में वांछित था। इस घटना में उसका साथी धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना, थाना करारी पहले ही पिपरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि रचित घटना के बाद से फरार चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी पर एसपी राजेश कुमार ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सोमवार को महेवाघाट पुलिस को सूचना मिली कि रचित इलाके में देखा गया है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया।

घायल रचित सरोज को जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है।

एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फरार और इनामी बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।