चमड़ा गोदाम में वर्षों से चल रहा था अवैध तेल का कारोबार, 37 ड्रम ज्वलनशील तेल बरामद

गोदाम में लंबे समय से बिना लाइसेंस के चमड़े और हड्डियों का भंडारण चल रहा था। जब पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो अलग-अलग कमरों में भारी मात्रा में तेल के ड्रम पाए गए।

चमड़ा गोदाम में वर्षों से चल रहा था अवैध तेल का कारोबार, 37 ड्रम ज्वलनशील तेल बरामद
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। ठंडी सड़क स्थित मदर इंडिया गोल्ड के सामने बीती रात पुलिस ने एक बड़े अवैध कारोबार का खुलासा किया। करीब 7 बजे चमड़े के अवैध भंडारण की जांच के दौरान पुलिस को गोदाम के अंदर से ज्वलनशील तेल के 37 ड्रम मिले, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, गोदाम में लंबे समय से बिना लाइसेंस के चमड़े और हड्डियों का भंडारण चल रहा था। जब पुलिस ने गहराई से छानबीन की तो अलग-अलग कमरों में भारी मात्रा में तेल के ड्रम पाए गए। मौके पर कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच के दौरान तेल के 37 ड्रम बरामद हुए, जिनकी सैंपलिंग कर मौके पर सीलिंग की गई। जब तेल व्यापारी को बुलाकर कागजात मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान तीन प्रकार के तेल पाए गए हैं, जो स्थानीय स्तर पर कारोबार में उपयोग किए जाते थे। तेल के स्रोत और उपयोग की पुष्टि के लिए सैंपल प्रयोगशाला जांच को भेजे गए हैं।

घटना के दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोक दिया, जिससे मौके पर हलचल बढ़ गई। प्रशासन ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और संबंधित विभागों को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।