ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा,पीड़ित पर उल्टा मुकदमा दर्ज !
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के भूपाल सिंह मजरे गौरा में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पति ने आरोप लगाया है कि................

रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के भूपाल सिंह मजरे गौरा में ग्राम सभा की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पति ने आरोप लगाया है कि पंचायत भवन के पास स्थित भूमि पर विपक्षी पक्ष द्वारा जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पीड़ित का कहना है कि जब उसने इस अवैध कब्ज़े का विरोध किया
तो विपक्षी सौरभ, शिवकुमार समेत चार अन्य अज्ञात लोगों ने दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज और धमकी दी। गंभीर आरोप यह भी है कि उपजिलाधिकारी और राजस्व कर्मियों को जानकारी होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। 16 सितम्बर 2025 को सीमांकन व माप-तौल के दौरान पंचायत भवन के पास अवैध निर्माण की पुष्टि भी हुई थी।
विवाद बढ़ने पर पीड़ित पक्ष की जगह उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उस पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को रद्द करने की अपील भी की है।