बछरावां में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

हालात की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक राम लाल अकेला भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की।

बछरावां में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कननावा गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा बीती रात क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की घटना सामने आई है। सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो गांव में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की नीयत से किया गया है। लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और प्रतिमा की शीघ्र मरम्मत व पुनर्स्थापना की मांग की है। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया था।

हालात की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक राम लाल अकेला भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

सूचना मिलते ही बछरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।