यूजीसी कानून के विरोध में पीलीभीत में अधिवक्ताओं व सवर्ण समाज का प्रदर्शन, नारेबाजी के साथ जताया आक्रोश
यूजीसी कानून के विरोध में बुद्धिजीवी अधिवक्ता वर्ग एवं सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कानून को वापस लिए जाने की मांग की और इसे जनविरोधी बताया।
पीलीभीत से प्रेमदेव पाठक की रिपोर्ट —
पीलीभीत/जनमत न्यूज। जनपद में यूजीसी कानून के विरोध में बुद्धिजीवी अधिवक्ता वर्ग एवं सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कानून को वापस लिए जाने की मांग की और इसे जनविरोधी बताया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा आगामी चुनावों में सरकार को सत्ता से हटाने की बात कही।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोश का अलग-अलग रूप देखने को मिला। कुछ लोगों ने विरोध स्वरूप सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया, जबकि कई ने माथे पर काला तिलक लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह कानून समाज में विभाजन को बढ़ावा देगा और न्याय के मूल सिद्धांतों के विपरीत है।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई। प्रशासन की ओर से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपकर यूजीसी कानून को वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

Janmat News 
