सीतापुर जेल के बाहर आज़म ख़ां समर्थकों पर पुलिस की सख्ती, 15 वाहनों का चालान

जेल परिसर के पास खड़ी लगभग 15 कारों का ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग के तहत चालान किया।

सीतापुर जेल के बाहर आज़म ख़ां समर्थकों पर पुलिस की सख्ती, 15 वाहनों का चालान
REPORTED BY - ANOOP PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सीतापुर/जनमत न्यूज। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आज़म ख़ां से मिलने पहुंचे समर्थकों पर पुलिस ने रविवार को सख्त कार्रवाई की। जेल परिसर के पास खड़ी लगभग 15 कारों का ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग के तहत चालान किया।

इसके साथ ही जेल के आसपास मौजूद भीड़ को भी पुलिस ने वहां से हटा दिया। अधिकारियों ने साफ किया कि क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी है, ऐसे में किसी भी प्रकार की भीड़ या जमावड़े की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करते हुए जेल के बाहर खड़े पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद समर्थकों में हड़कंप मच गया।