अंतिम संस्कार में आए तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

अंतिम संस्कार में आए तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
REPORTED BY - HASIN ANSARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गाजीपुर/जनमत न्यूज। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता गंगा घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अंतिम संस्कार में शामिल होने आए तीन किशोर गंगा स्नान के दौरान डूब गए। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बा निवासी तीनों किशोर—आदित्य जायसवाल (15 वर्ष), कुंदन मौर्य (17 वर्ष) और हिमांशु मद्देशिया उर्फ मंडोल (उम्र अज्ञात)— अपने परिचित महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट आए थे।

अंतिम संस्कार के बाद वे गंगा स्नान के लिए पोस्ता घाट पहुंचे। नहाने के दौरान तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

घटनास्थल पर परिवारजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने नावों और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाट पर गहराई अधिक होने के कारण हादसा हुआ। रेस्क्यू टीम लगातार बोट से आसपास के क्षेत्रों की तलाशी ले रही है।