तेज रफ्तार डंपर ने छीनी दो परिवारों की खुशियां, दो की मौत, एक घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने वहीं पर दम तोड़ दिया।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बेड़ारु चौराहे के पास एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से आ रही बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर शिवगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डंपर को कब्जे में ले लिया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।