सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे मुजफ्फरनगर कोर्ट, वारंट को कराया रिकॉर्ल !
आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि संभल सीओ अनुज चौधरी किसान के बेटे हैं, सरकार की राजनीतिक साजिश का शिकार न बनें, क्योंकि मतलब निकलने पर सरकार उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल देगी।

मुजफ्फरनगर (जनमत):आजाद समाज पार्टी (आसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि संभल सीओ अनुज चौधरी किसान के बेटे हैं, सरकार की राजनीतिक साजिश का शिकार न बनें, क्योंकि मतलब निकलने पर सरकार उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल देगी।
आरोप लगाया है कि सरकार वक्फ बोर्ड कानून के नाम पर अल्पसंख्यकों के हकों पर डाका डालना चाहती है। उन्होंने जातीय गणना का समर्थन करते हुए दलितों, पिछड़ों और शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की।
सोमवार को सांसद चंद्रशेखर कोरोना काल में दर्ज हुए आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश हुए और वारंट रिकाल कराया। इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। इसी दौरान जिला पंचायत कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दर्ज हुए अधिकांश मुकदमे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वापस होने थे, लेकिन सरकार ने उन पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं किए।
चंद्रशेखर ने वक्फ बिल के नए कानून का विरोध करते हुए कहा कि जिस किसी भी समाज के हकों पर डाका डाला जाएगा, वह विरोध करेगा। वह भी दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने वालों का समर्थन करेंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल सीओ अनुज चौधरी सरकार की राजनीतिक साजिश का शिकार न हो जाएं। वह किसान के बेटे है, इसलिए समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी को निभाएं। इस तरह के बयानों से बचें, जिससे सरकार को फायदा मिले। जिनके इशारे पर वह बयान दे रहे हैं, वह तो हट जाएंगे और जनता की नजरों में पार्टी बन जाएंगे। उनके पिता ने भी चिंता जताई है कि अनुज का नुकसान हो सकता है। जाने अनजाने में वह जो कर रहे हैं, उसका फायदा सरकार को हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत धर्म निरपेक्ष देश है, यहां सब का सम्मान और विकास जरूरी है। सबका साथ और सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार ईद पर कितना बजट और सुंदर व्यवस्था देगी, यह जरूर देखेंगे। अन्य धर्मों के त्योहारों पर सरकार क्या बजट दे रही है, इस पर भी नजर रखेंगे। उन्होंने जातीय जनगणना का समर्थन किया और दलितों, पिछडों और शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
Reported By: Sanjay Kumar
Published By: Satish Kashyap