कब्रिस्तान की जमीन पर बना मदरसा हुआ सील
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसों के खिलाफ आज तीसरे दिन भी जांच अभियान जारी है ।...
लखनऊ/जनमत:उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसों के खिलाफ आज तीसरे दिन भी जांच अभियान जारी है ।नेपाल सीमा के करीब मोतीपुर थाना क्षेत्र के कंजड़वा गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर बने मदरसे को अधिकारियों के द्वारा सील कर दिया गया है बताया जा रहा है कि इस मदरसे के संचालक के पास मदरसे से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं है।
उपजिलाधिकारी मोतीपुर अश्विनी पाण्डेय एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के द्वारा आज नेपाल सीमा के करीब बने मदरसों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की जा रही है
अब तक एक दर्जन से अधिक मदरसों की जांच की गई है जिसमे 6 मदरसे सील किये जा चुके हैं।

Janmat News 
