फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो शातिर गिरफ्तार; 08 मोटरसाइकिलें बरामद
उप्र के फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह गिरफ्तारी जनपद की सदर कोतवाली के लोधीगंज क्षेत्र से देर रात हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में मंदीप उर्फ गोलू व शिवम विश्वकर्मा शामिल हैं. चोरी की बाइक विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों से संबंधित थीं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज दोनों अभियुक्तों को न्यायालय भेजा, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Janmat News 
