रायबरेली में बड़ा फर्जीवाड़ा, 50 साल पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर जमीन का खेल; दो आरोपी गिरफ्तार
उप्र के रायबरेली जिले में जमीन से जुड़े एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का पुलिस ने खुलासा किया है।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जिले में जमीन से जुड़े एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का पुलिस ने खुलासा किया है। करीब 50 वर्ष पूर्व मृत हो चुके व्यक्ति के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कूटरचित तरीके से बेनामा कराने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शिवगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लंबे समय पहले मृत व्यक्ति को जीवित दर्शाते हुए कागजात तैयार किए और जमीन का सौदा कर डाला।
गिरफ्तार आरोपियों में हरिनाम पुत्र स्व. बाबूलाल, निवासी ग्राम गूढ़ा और संतोष कुमार पुत्र श्याम बिहारी, निवासी चन्दापुर मजरे गूढ़ा, थाना शिवगढ़ शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि यह संगठित फर्जीवाड़ा है और जांच के दायरे को बढ़ाया जा रहा है। इस पूरे मामले में अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। रायबरेली पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि जमीन और दस्तावेजों से जुड़े फर्जी खेल को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Janmat News 
