सड़क पर टहल रहे दंपति पर दबंग का जानलेवा हमला
दंपति सड़क पर टहल रहे थे, तभी एक दबंग युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए वहां पहुंचा। दंपति ने उसे गाड़ी सावधानी से चलाने की बात कही, जिससे नाराज़ होकर युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया।
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। थाना कादरीगेट क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दबंग ने सड़क पर टहल रहे दंपति पर लाइसेंसी रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया और लोग अपने घरों में दुबक गए।
जानकारी के अनुसार, दंपति सड़क पर टहल रहे थे, तभी एक दबंग युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए वहां पहुंचा। दंपति ने उसे गाड़ी सावधानी से चलाने की बात कही, जिससे नाराज़ होकर युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया।
घटना के बाद फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें आरोपी को खुलेआम फायर करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार विवाद उत्पन्न कर चुका है, लेकिन उस पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Janmat News 
