सूने पड़े पदयात्रा के रास्ते! संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए रुकी, हजारों भक्त सड़क पर कर रहे इंतज़ार

वृंदावन के आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा उनके स्वास्थ्य खराब होने के कारण अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है। रोज़ हजारों भक्त सड़क पर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं।

सूने पड़े पदयात्रा के रास्ते! संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए रुकी, हजारों भक्त सड़क पर कर रहे इंतज़ार
Special Report- Abhilash Bhatt, Published By- A.K. Mishra

मथुरा/जनमत न्यूज: वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है। श्री राधा हित केली कुंज आश्रम की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

भक्तों में मायूसी, रोज़ उमड़ रही भीड़

हर सुबह 4 बजे निकलने वाली संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को देखने के लिए रोज़ाना हजारों भक्त परिक्रमा मार्ग पर इकट्ठा होते थे। लेकिन शुक्रवार से पदयात्रा रुक जाने के बाद भक्तों में निराशा फैल गई है। श्रद्धालु अब भी परिक्रमा मार्ग पर जुटते हैं, उम्मीद लगाए कि महाराज जी दर्शन देंगे।

डायलिसिस पर चल रहा इलाज

सूत्रों के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं और सप्ताह में एक बार डायलिसिस कराई जाती है। बताया जाता है कि 2006 से पेट की बीमारी के कारण किडनी पर असर पड़ा था। फिलहाल वृंदावन के श्री कृष्णा सोसाइटी अपार्टमेंट में महाराज जी का इलाज चल रहा है।

आश्रम ने जारी किया नोटिस

श्री राधा हित केली कुंज आश्रम से जारी नोटिस में कहा गया है —“महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई है। श्रद्धालु सड़क पर एकत्र न हों। महाराज जी के जल्द स्वस्थ होने के बाद फिर से दर्शन होंगे।”

सोशल मीडिया पर भी अपील

महाराज जी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर हैं। वहीं, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और मोहन भागवत जैसे कई दिग्गज पहले भी उनके दर्शन कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भक्त उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

सूने पड़े पदयात्रा के रास्ते, ठप हुआ व्यापार

रमणरेती क्षेत्र का पूरा पदयात्रा मार्ग अब सूना पड़ा है। जहां रातभर चाय-नाश्ते और प्रसाद की दुकानें चलती थीं, वहां सन्नाटा छा गया है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि संत प्रेमानंद की पदयात्रा रुकने से रोज़गार पर बड़ा असर पड़ा है

भक्तों में उम्मीद बरकरार

हालात कठिन जरूर हैं, लेकिन भक्तों की आस्था अडिग है। श्रद्धालु मानते हैं कि संत प्रेमानंद जल्द स्वस्थ होंगे और अपनी पदयात्रा पुनः शुरू करेंगे।